बीजेपी सांसद ने पूछा-कब तक युवाओं के भविष्य से होगा खिलवाड़?

बीजेपी सांसद ने पूछा-कब तक युवाओं के भविष्य से होगा खिलवाड़?

पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने रविवार को हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार के ऊपर एक बार फिर से अपना हमला बोला है। टवीट में बीजेपी सांसद ने लिखा है यूपी पुलिस, यूपीपीसीएल, यूपीएसएससी, नलकूप ऑपरेटर, पीईटी, यूपीटीईटी, बीएड एवं नीट आदि परीक्षा में पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद अब उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल की परीक्षा में भी नकल माफिया छाए रहे हैं।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने रविवार को हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर अपनी चिंता जताई है। परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने को भाजपा सांसद ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से पूछा है कि आखिर कब तक संगठित रूप से चलित शिक्षा माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता रहेगा? यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को उत्तर प्रदेश में लेखपाल के पद के लिए प्रदेश भर के 18 मंडलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर हुई परीक्षा में एसटीएफ ने विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए असली अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे 21 सॉल्वरों को गिरफ्तार किया था।

epmty
epmty
Top