नारी सुरक्षा की पोषक BJP के सांसद को ममता के पिता को लेकर संशय

नारी सुरक्षा की पोषक BJP के सांसद को ममता के पिता को लेकर संशय

कोलकाता। नारी के सम्मान एवं सुरक्षा को लेकर खुद को अग्रणी बताने वाली भारतीय जनता पार्टी के सांसद को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पिता को लेकर संशय पैदा हो गया है। जिसके चलते ममता बनर्जी के पिता को लेकर अपना बयान देने वाले बीजेपी सांसद ने पूछा है कि ममता पहले अपने पिता तय करें।

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद दिलीप घोष की ओर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पिता को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

तृणमूल कांग्रेस की ओर से बीजेपी सांसद दिलीप घोष की ओर से की गई टिप्पणी को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया है, जिसमें बीजेपी सांसद ने ममता बनर्जी के पिता को लेकर बयान दिया है।

वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी सांसद दिलीप घोष कह रहे हैं कि ममता बनर्जी जब गोवा जाती है तो वह खुद को गोवा की बेटी बताती है और त्रिपुरा में जाने के बाद ममता खुद को वहां की बेटी बताती है। बीजेपी सांसद का कहना है कि पहले ममता बनर्जी इस बात को तय करें कि आखिर उनके पिता कौन है? किसी की भी बेटी बन जाना अच्छा नहीं है।

हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है यह बात अभी स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस की ओर से ममता बनर्जी को लेकर की गई इस आपत्तिजनक टिप्पणी और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में बीजेपी सांसद दिलीप घोष के खिलाफ राज्य चुनाव आयोग से शिकायत की है और कहा है कि दिलीप घोष अपनी इस टिप्पणी को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।

epmty
epmty
Top