भाजपा एमएलसी के बेटे ने की बगावत- भरा निर्दलीय पर्चा

भाजपा एमएलसी के बेटे ने की बगावत- भरा निर्दलीय पर्चा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के लिए होने जा रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी यशवंत सिंह के बेटे ने भाजपा के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंकते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर आजमगढ़-मऊ विधान परिषद सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह ने अपने समर्थकों के काफिले के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर आजमगढ़-मऊ विधान परिषद सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। अपने आवास से समर्थकों के साथ एक जुलूस की शक्ल में पूरे लाव लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे भाजपा एमएलसी यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह ने आजमगढ़-मऊ एमएलसी सीट से रिटर्निंग ऑफिसर के पास निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र जमा कराया है।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से आजमगढ़ मऊ विधान परिषद सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुण यादव को इस बार अपना प्रत्याशी बनाया है। बताया जा रहा है कि आजमगढ़ मऊ विधान परिषद सीट पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कई नेता अपनी दावेदारी कर रहे थे जिनमें भाजपा एमएलसी यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह ने भी बाकायदा हाईकमान को आवेदन देकर स्वयं के लिए टिकट मांगा था।

मगर भारतीय जनता पार्टी में समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुण यादव को आजमगढ़ मऊ विधान परिषद सीट से अपना प्रत्याशी डिक्लेअर कर दिया है।

epmty
epmty
Top