BJP विधायक की अफसर को वार्निंग- बना दूंगा मुर्गा, पहनाऊंगा जूते की माला

BJP विधायक की अफसर को वार्निंग- बना दूंगा मुर्गा, पहनाऊंगा जूते की माला

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने प्राइवेट कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से लेकर सीईओ तक को धमकाते हुए कहा है कि तुम्हें मुर्गा बना दूंगा और पब्लिक के सामने ही कान पकड़वाकर जूते की माला पहनाऊंगा।

कानपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश द्विवेदी द्वारा प्राइवेट कंपनी के प्रोजेक्ट्स मैनेजर से लेकर सीईओ तक को धमकाने के आरोप लग रहे हैं। बारिश से जूही खलवा अंडरपास के नीचे पर पानी भर जाने की वजह से तीन दिनों से रास्ता बंद था। जलकल विभाग ने अंडरपास के नीचे से पानी निकालने का ठेका एक कंपनी को दिया है। लेकिन मोटर खराब होने की वजह से कंपनी ने पब्लिक की परेशानी समझने के बजाय पानी नहीं निकलवाया।

इसका पता चलते ही मौके पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे किदवाई नगर विधानसभा सीट के विधायक महेश त्रिवेदी कार्यकर्ताओं के साथ जल निगम के दफ्तर पर पहुंच गए और चीफ इंजीनियर एसके सिंह तथा एक्स ई एन रामनिवास से पानी नहीं निकलने का कारण पूछा।

विधायक ने इसके बाद प्रोजेक्ट मैनेजर प्रणव राय को बुलाया और उन्हें सामने वाली कुर्सी पर बैठाकर पूछा कि क्या आप हमारी परेशानी दूर नहीं करेंगे? तभी बराबर में बैठ चीफ इंजीनियर ने कहा कि यह हां हां करते हैं यह नहीं बताते यह हमारे साथ हैं। यह बताएंगे तो इनको दिक्कत हो जाएगी।

भड़के विधायक ने कहा कि अब तुम्हारे साथ कुछ किया जाए तभी जागोगे क्या? हम कुछ करेंगे नहीं बल्कि तुम्हें पब्लिक के सामने ले जाऊंगा और वहां कान पकड़कर मुर्गा बनाते हुए जूते की माला पहनाऊंगा। इसके बाद दिल्ली में विराजमान कंपनी के सीईओ राजीव अग्रवाल को फोन पर हड़काते हुए कहा कि आपको लज्जा नहीं आती है? क्या आप मौत के सौदागर हैं? अगर तुम कानपुर में होते तो तुम्हें अभी सीधा कर देता।

Next Story
epmty
epmty
Top