भाजपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर बेचा 100 रुपए किलो दूध

भाजपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर बेचा 100 रुपए किलो दूध
  • whatsapp
  • Telegram

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चल रहे विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अलग ही अंदाज में नजर आई। विपक्ष ने आज सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही सरकार की दूध को 100 रुपए किलो खरीदने की गारंटी को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक सिर पर दूध की मटकी लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे और 100 रुपए किलो दूध बेचते नजर आए।

विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल पहले सरकार ने किसानों से भैंस के दूध को 100 रुपए किलो और गाय के दूध को 80 रुपए किलो खरीदने की बात कही थी, लेकिन एक साल में दूध की कीमतें पहले की तरह ही 30 और 32 रुपए हैं। इसलिए विपक्ष सरकार को दूध की गारंटी याद दिला रही है।

सभी विधायक आज दूध की बाल्टिया और मटके लेकर पहुंचे हैं। सरकार से सवाल किया जा रहा है कि इस गारंटी को कब पूरा किया जाएगा। एक साल के जश्न के दौरान सरकार ने छह रुपए कीमत बढ़ाने की बात कही है, लेकिन सरकार पर किसी को विश्वास नहीं है। विपक्ष सरकार को इन गारंटीयों को भूलने नहीं देगी।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top