हंगामा काट रहे BJP विधायक मार्शलोें ने किए सदन से बाहर

हंगामा काट रहे BJP विधायक मार्शलोें ने किए सदन से बाहर

नई दिल्ली। विधानसभा के भीतर चर्चा के लिए रखे गए मत प्रस्ताव से पहले ही हंगामा काट रहे भाजपा विधायकों को उस समय मार्शल आउट कर दिया गया जब वह वेल में पहुंचकर डिप्टी स्पीकर के इस्तीफे की मांग करने लगे। हंगामे को देखते हुए डिप्टी स्पीकर ने भाजपा विधायकों को पूरे दिन के लिए मार्शल आउट करने का निर्देश दे दिया।

सोमवार को दिल्ली विधानसभा में रखे गए विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के विधायक जोरदार हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए और राज्य के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग करने लगे। जैसे ही ऑपरेशन लोटस को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में विश्वास मत पेश करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता ड्रामेबाजी में विश्वास करते हैं। विश्वास मत पर चर्चा के बाद वोटिंग भी होनी है।

इसी बीच भाजपा विधायकों ने डिप्टी स्पीकर मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। विधायकों के हंगामे को देखते हुए डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने अपना फैसला सुनाते हुए बीजेपी के विधायकों को पूरे दिन के लिए मार्शल आउट करने के निर्देश दे दिए।

epmty
epmty
Top