भाजपा विधायक को सताया हत्या का डर- वीडियो जारी कर बोले....

भाजपा विधायक को सताया हत्या का डर- वीडियो जारी कर बोले....

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के बिगड़े माहौल के लिए अफसरों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि मेरी हत्या की साजिश के तहत पुलिस सुरक्षा नदारद की गई है।

मंगलवार को जनपद गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर लगातार अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर आग बबूला होते हुए प्रदेश के बिगड़े माहौल के लिए अफसरों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

सोमवार की देर रात दो वीडियो जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने कहा है कि MLA आवास से पुलिस की सुरक्षा नदारद है। दूसरे वीडियो में भाजपा विधायक ने प्रदेश के माहौल के लिए अफसरों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि पुलिस सुरक्षा नदारद कर अफसरों ने मेरी हत्या की साजिश की थी।

सोशल मीडिया पर वायरल किया गया पहला वीडियो विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आवास का है जिसमें वहां पर पब्लिक बैठी हुई है लेकिन पुलिस कहीं पर भी दिखाई नहीं दे रही है।

यह वीडियो विधायक ने खुद अपने मोबाइल से बनाई है, जिसमें वह यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मेरे आवास पर कहीं भी कोई पुलिस की सुरक्षा नहीं है। पुलिस कर्मी कुछ देर के लिए आते हैं और फोटो खींचकर लोकेशन के साथ अपने अफसर को भेज कर वापस चले जाते हैं। इस तरह पुलिस एक विधायक की सुरक्षा कर रही है।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर की ओर से यह वीडियो पुलिस के उस बयान के जवाब में जारी किए गए हैं, जिसमें 7 जून को गाजियाबाद पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इस बात का दावा किया था कि शासन से स्वीकृत दो गनर भाजपा विधायक को दिए हुए हैं और उनकी कोई सुरक्षा हमारी ओर से नहीं हटाई गई है।

epmty
epmty
Top