बीजेपी एमएलए पर गिरी गाज- विक्रम सैनी की चली गई विधायकी

बीजेपी एमएलए पर गिरी गाज- विक्रम सैनी की चली गई विधायकी

लखनऊ। जनपद मुजफ्फरनगर में वर्ष 2013 के दौरान जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल में हुए दंगों के मामले में दो साल की सजा पाए बीजेपी एमएलए पर कार्यवाही की गाज गिर गई है। तकरीबन 2 दिन पहले ही राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी को नासमझ बताने वाले विक्रम सैनी की विधायकी को खत्म करते हुए उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है।

शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के खतौली विधानसभा सीट के विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता को रद्द कर दिया गया है। बीजेपी एमएलए विक्रम सैनी के खिलाफ यह कार्रवाई वर्ष 2013 के दौरान जनपद मुजफ्फरनगर के जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल में हुए दंगों में अदालत की ओर से दी गई दो साल की सजा के बाद की गई है। मुजफ्फरनगर की अदालत द्वारा विक्रम सैनी को कवाल में हुए दंगों के मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई है।

इस मामले को राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया सांसद चौधरी जयंत सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को चिट्ठी लिखकर उठाया था। उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि अदालत से हैटस्पीच मामले में सजा पाए पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनकी विधानसभा की सदस्यता को रद्द कर दिया गया है। लेकिन दंगों के मामले में अदालत से 2 साल की सजा पाने वाले बीजेपी विधायक विक्रम सैनी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई है। हालांकि बीजेपी विधायक ने रालोद मुखिया की चिट्ठी के बाद उन्हें अपने बयान में नासमझ करार दिया था।

epmty
epmty
Top