हिजाब मामले में बयान देने पर BJP विधायक ने धमकी भरे फोन का लगाया आरोप

हिजाब मामले में बयान देने पर BJP विधायक ने धमकी भरे फोन का लगाया आरोप

बेंगलुरु। कर्नाटक में उडुपी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक रघुपति भट ने दावा किया कि हिजाब पर प्रतिबंध की घटना के बाद से अज्ञात स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय नंबरों से उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि विधायक भट उडुपी के सरकारी बालिका प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की कॉलेज विकास निगरानी समिति के अध्यक्ष हैं और इस तरह के फोन के बारे में वह पहले ही राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र बता चुके हैं।

इस बीच, कर्नाटक के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने 4 फरवरी को कक्षा में कथित तौर पर जुमे की नमाज अदा करने वाले छात्रों का एक वीडियो सामने आने के बाद दक्षिण कन्नड़ के अंकथाडका के एक स्कूल का दौरा किया। एक अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों की गैर मौजूदगी में छात्रों ने जुमे की नमाज अदा की थी। उधर, प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की रिपोर्ट मांगी है और स्कूल में ऐसा होने देने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इस घटना के बाद, शिक्षकों ने छात्रों को कक्षाओं के अंदर किसी भी धार्मिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने का निर्देश दिया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top