भाजपा नेताओं को बनाया बंधक, वाहनों की हवा निकाली, गांव बना छावनी

भाजपा नेताओं को बनाया बंधक, वाहनों की हवा निकाली, गांव बना छावनी

रोहतक। उत्तराखंड के धार्मिक स्थल केदारनाथ धाम में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूजा दर्शन और शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर प्राचीन शिव मंदिर में लाइव प्रसारण देखने के लिए पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री समेत अन्य भाजपा नेताओं को नये कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने बंधक बना लिया और मंदिर प्रांगण में लगी टीवी स्क्रीन के तार तोड़ दिए। बाद में भाजपा नेताओं ने किसानों से माफी मांगते हुए अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश की और कहा कि अगर किसान नहीं चाहते हैं तो वह मंदिर में नहीं आएंगे।


शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर अन्य भाजपा नेताओं के साथ रोहतक जनपद के गांव किलोई में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे। उत्तराखंड में धार्मिक स्थल केदारनाथ धाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूजा दर्शन और 400 करोड रुपए के शिलान्यास कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की गांव किलोई के प्राचीन शिव मंदिर में व्यवस्था की गई थी। गांव में किसानों को जैसे ही भाजपा नेताओं के आने का पता चला तो किसान इकटठा होकर भाजपा नेताओं का विरोध करने के लिए मंदिर के बाहर पहुंच गए और प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण के लिए लगाए गए टीवी स्क्रीन के तार तोड़ दिये। किसानों ने मंदिर के भीतर पहुंचे भाजपा नेताओं को बंधक बना लिया। भाजपा नेताओं को मंदिर से बाहर निकालने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई गई। किसानों व पुलिस के बीच बातचीत शुरू हुई और बंधक बने भाजपा नेताओं ने अपना पीछा छुडाने के लिये किसानों से माफी मांग ली। भाजपा नेताओं ने कहा है कि अगर वह नहीं चाहते हैं तो भाजपा नेता मंदिर में नहीं आएंगे। लेकिन इसके बाद इस बात पर पेच फंस गया कि प्रदेश उपाध्यक्ष ने किसानों से हाथ जोड़कर माफी नहीं मांगी है। किसान इस बात पर अड़े हुए हैं कि उनसे हाथ जोड़कर माफी नहीं मांगी गई है। बंधक बनाए गए भाजपा नेताओं में पार्टी के संगठन प्रभारी रविंद्र राजू और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर समेत स्थानीय नेता भी शामिल थे। पुलिस ने मंदिर के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना लिया है। वहीं किसानों ने मंदिर की तरफ आने वाले सभी रास्तों को ट्रैक्टर ट्रालियां अडाकर बंद कर दिया है। किसानों ने भाजपा नेताओं के वाहनों की हवा भी निकाल दी और अन्य गांव से भी बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर मौके पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। पहले गांव के किसान ही विरोध कर रहे थे। इसी दौरान मकरोली धरने पर मौजूद किसान भी मौके पर पहुंच गए हैं।





epmty
epmty
Top