टिकट कटा तो फूट फूट कर रोये भाजपा नेता- सांसद को ठहराया जिम्मेदार

टिकट कटा तो फूट फूट कर रोये भाजपा नेता- सांसद को ठहराया जिम्मेदार

सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने से बुरी तरह आहत हुए पार्टी नेता फूट-फूट कर रोने लगे। टिकट के दावेदार नेता भाजपा सांसद को अब अपना टिकट कटने का जिम्मेदार बता रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सांसद उन्हें पार्टी के भीतर किसी पद पर नहीं देखना चाहते हैं। इसीलिए वह कदम कदम पर मेरे रास्ते में रुकावटें खड़ी कर रहे हैं।

बृहस्पतिवार को सीतापुर जनपद की सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी का टिकट मांग रहे साकेत मिश्रा का पार्टी की ओर से टिकट काट दिया गया है। टिकट कटने के बाद भाजपा से अब उनके बगावती सुर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साकेत मिश्रा भाजपा सांसद राकेश वर्मा को अपना टिकट कटने का जिम्मेदार बता रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सांसद राकेश वर्मा उन्हें पार्टी में पद पर देखना नहीं चाहते हैं। इसलिए वह जिला अध्यक्ष पद से लेकर विधायक की दावेदारी में नाम आने पर उनके रास्ते में रुकावटें खड़ी कर देते हैं। भाजपा नेता ने कहा है कि वह पार्टी का कभी दामन छोड़ना नहीं चाहते थे, लेकिन अब बीजेपी ने ही मुझे छोड़ दिया है तो अब मैं शांत बैठने वाला नहीं हूं। क्योंकि पार्टी के भीतर समाजवादी पार्टी के हिसाब से गोटियां बिछाई जा रही है। हालातों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे टिकट वितरण किसी समाजवादी की ओर से किया गया है। उन्होंने पूछा है कि क्या पैसा ही सब कुछ है? मैं यह सब नहीं होने दूंगा जो यह लोग सीतापुर में करना चाहते हैं। भाजपा नेता ने सांसद राकेश वर्मा की ओर इशारा करते हुए कहा कि सपा की गोटियां बिछाई जा रही है, क्योंकि हो सकता है किसी को अगला चुनाव समाजवादी पार्टी से लड़ना हो।

epmty
epmty
Top