BJP नेता का दावा- ममता बनर्जी की CBI से हो गई थी सांठगांठ

BJP नेता का दावा- ममता बनर्जी की CBI से हो गई थी सांठगांठ

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता की ओर से चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा गया है कि सीबीआई के अफसरों की पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी से सांठगांठ हो गई थी, जिसके चलते भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर जांच नहीं की जा रही थी। इसीलिए केंद्र सरकार की ओर से पश्चिम बंगाल में जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय की टीम को भेजा गया था।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष की ओर से दावा किया गया है कि पश्चिम बंगाल में सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए भेजे गए कुछ सीबीआई अधिकारियों की तृणमूल कांग्रेस के साथ सांठगांठ हो गई थी। यही कारण रहा कि जांच के लिए भेजी गई एजेंसी के अफसर सत्ताधारी दल के नेताओं के खिलाफ कार्यवाही को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहे थे। कई महीनों तक जांच के लंबित रहने के बाद पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय की टीम भेजी गई।

भाजपा नेता दिलीप घोष ने सीबीआई के अफसरों के टीएमसी के हाथों बिकने की बात इस कार्यक्रम में कहते हुए दावा किया कि कुछ सीबीआई अफसर लाखों में तो कुछ करोड़ों रुपए में बिक गए थे। लोकसभा सांसद ने यह सब दावे संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बयां की।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भेजी गई प्रवर्तन निदेशालय की टीम दोषियों के ऊपर कार्यवाही करती रहेगी, क्योंकि इस एजेंसी को पालतू कुत्ते की तरह नियंत्रित नहीं किया जा सकता है। यही वजह रही कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करने वाले सीबीआई अफसरों का ट्रांसफर पश्चिम बंगाल से बाहर कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top