बाप को किडनी देने वाली बेटी पर बीजेपी को रहा है गर्व

बाप को किडनी देने वाली बेटी पर बीजेपी को रहा है गर्व

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक लालू प्रसाद यादव को जीवनदान के लिए अपनी किडनी देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य की हर तरफ चर्चा हो रही है। बिहार के इस फायर ब्रांड नेता की सर्जरी की सहायता से किडनी ट्रांसप्लांट की चर्चा में अब राजनैतिक लोग भी शामिल हो गए हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी। गर्व है आप पर।

दरअसल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर के अस्पताल में सर्जरी के माध्यम से संपन्न हुआ है। लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी एक किडनी दान की है। फिलहाल पिता और पुत्री दोनों स्वस्थ हैं और अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। दोनों के स्वास्थ्य में चिकित्सकों द्वारा निरंतर सुधार बताया जा रहा है।

राजनैतिक दल के नेता से जुडा मामला होने के नाते लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट में अब राजनीतिक लोग भी शामिल हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी, गर्व है आप पर। आप उदाहरण होंगी आने वाली पीढ़ियों के लिए। भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने भी ट्वीट करते हुए कहा है मुझे भगवान ने बेटी नहीं दी। आज रोहिणी आचार्य को देखकर सचमुच भगवान से लड़ने का दिल कर रहा है। मेरी नानी हमेशा कहती थी बेटा से बेटी भली जो कुलवंती हो।

epmty
epmty
Top