BJP एक अचंभित करने वाले पक्षी की तरह है: ममता

BJP एक अचंभित करने वाले पक्षी की तरह है: ममता

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी एक अचंभित करने वाले पक्षी की तरह है जो जितनी तेजी से नीचे आती है, उतनी ही तेजी से फुर्र भी हो जाती है।

ममता बनर्जी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा, "आप जय सिया राम क्यों नहीं बोलते हो, सीता आपकी तस्वीर से बाहर क्यों हैं। मुकुल उतना खतरनाक नहीं है जितना शुभेंदु है और कम से कम मैं तो यही महसूस करती हूं, मुकुल जहां भी है, अगर वहाँ खुश हैं तो मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।"

उन्होंने कहा," मुझे इस बात का काफी संतोष है कि कोबरा सांप ने हमें अधिक नुकसान पहुंचाने से पहले ही छोड़ दिया है। भाजपा किराए पर लिए गए लोगों की पार्टी हैं,, जो लोग हमसे लिए गए हैं, असली भाजपा कार्यकर्ताओं को तो टिकट ही नहीं मिले हैं।"

उन्होंने नंदीग्राम में भाजपा प्रत्याशी का मजाक उड़ाते हुए कहा," अगर नंदीग्राम में एकत्र करने के लिए आपके पास लोग नहीं है तो आप उन्हें कांठी से ला सकते थे जैसा कि आपने आज सुबह किया है। जिन लोगों ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा है, मैं उन्हें यहां माफ नहीं करूंगी और मैने नंदीग्राम में अधिक समय बिताया है क्योंकि यही मेरी जिम्मेदारी थी। मुझे तो यह भी पता नहीं चला कि उस गद्दार (शुभेंदु) ने नंदीग्राम को कितना बर्बाद कर दिया है, आप यहां सड़कों की हालत देखिए, बहुत ही भयानक है। यहां मात्र सूचना देने का काम था और मैं इन्हें बिना कोई समय गंवाए तुरंत बनवा सकती थी, लेकिन उसने मुझे कोई जानकारी नहीं दी।"

ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "सिंघु बार्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं और केन्द्र सरकार उनकी जमीनों को छीन रही है। वे किसान यहां आए थे और उन्होंने आपसे भाजपा के पक्ष में मतदान नहीं करने का आग्रह किया था। अगर आप उनकी इच्छा का सम्मान करते हो तो इससे उनके आंदोलन को नयी ताकत मिलेगी।"

वार्ता

epmty
epmty
Top