नफरत की राजनीति बढ़ा रही भाजपा-छात्रों व युवाओं का भारी नुकसान-गौरव

नफरत की राजनीति बढ़ा रही भाजपा-छात्रों व युवाओं का भारी नुकसान-गौरव

मुजफ्फरनगर। सपा छात्र सभा की जिले में बूथ स्तर तक की पहुंच की समीक्षा करने के लिए पहुंचे छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी देवेश राणा की बैठक के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। छात्रों के मुद्दों को सांप्रदायिक माहौल में दबाने से आज उत्तर प्रदेश के युवा एवं छात्र अपने को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं। भाजपा सरकार में जितना बड़ा नुकसान छात्रों व युवाओं को हुआ है उतना किसी भी सरकार ने नहीं किया है।


बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी देवेश राणा का जिला अध्यक्ष युसूफ गौर व महानगर अध्यक्ष अनिरुद्ध बालियान की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया। सपा के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी की अध्यक्षता व नगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट के संचालन में आयोजित की गई छात्र सभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में छात्र सभा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार राणा ने संगठन के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और कहा कि संगठन को शहर व कस्बों के साथ गांव देहात के स्कूल कॉलेजोेेेेेेेेेेेें तक पहुंचाये। जिससे पार्टी की नीतियां सभी छात्र छात्राओं के बीच तक पहुंच सके। इस मौके पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने कहा कि भाजपा सरकार में जितना बड़ा नुकसान छात्रों व युवाओं का हुआ है, आज तक कोई भी अन्य सरकार छात्रों का इतना नुकसान करने में आगे नहीं रही है। भाजपा द्वारा नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने और छात्रों के मुद्दों को सांप्रदायिक माहौल में दबाने से आज छात्र अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

देवेश कुमार राणा ने जनपद की मजबूत कार्यकारिणी गठन हेतु पदाधिकारियों से गहन विचार विमर्श किया।

सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने सपा छात्र सभा से जनपद के सभी कॉलेजों में भाजपा की सरकार की विनाशकारी नीतियों से छात्रों को अवगत कराने तथा उनकी शत प्रतिशत वोट बनवाने तथा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने का संदेश देने का आह्वान किया।

महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट ने भारी संख्या में मौजूद छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों व युवाओं के हितों की बात केवल समाजवादी पार्टी में ही संभव है। अखिलेश यादव की सरकार में छात्रों व युवाओं को शानदार योजनाओं से लाभ पहुंचाया गया। इस बार भी छात्र व युवाओं की हितेषी सपा की सरकार बनवाने के लिए छात्रों को एकजुट होना होगा।

सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष युसूफ गौर एडवोकेट व छात्र सभा महानगर अध्यक्ष अनिरुद्ध बालियान ने अपनी कार्यकारिणी का परिचय कराते हुए कहा कि छात्रों की आवाज दबाने वाली भाजपा सरकार को छात्र व युवा बर्दाश्त नहीं करेंगे। छात्रों के उत्पीड़न की सोच रखने वाले अधिकारियों को भी आंदोलन के जरिए जवाब दिया जाएगा। उन्होंने जनपद में नगर में छात्रों की मजबूत कार्यकारिणी गठन का अपना मजबूत इरादा जाहिर किया।

समीक्षा मीटिंग में वत्सल पण्डित को जिला कोषाध्यक्ष, अश्वनी वर्मा को छात्र सभा जिला उपाध्यक्ष, सागर कश्यप को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया।

मीटिंग में मुख्य रूप से लोहिया वाहिनी पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार खटीक, डॉ इसरार अल्वी, खिजर हयात, फराज अंसारी, सालिम चौधरी, आलोक प्रताप, बॉबी पाल, धर्मेंद्र शर्मा, मौ यूनुस, शाहवेज नम्बरदार, अक्षय धीमान, सूर्यकान्त त्यागी, राहुल शर्मा, विपुल सिंघल, अनुज गुर्जर, रवि वाल्मीकि, मन्नू त्यागी, नमन, मुकुल वाल्मीकि,वसीम ठाकुर, हम्माद सिद्दीकी, आशु पण्डित सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top