तेलंगाना में भाजपा को 12 सीटें मिलने की उम्मीद- अरुणा

तेलंगाना में भाजपा को 12 सीटें मिलने की उम्मीद- अरुणा

महबूबनगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं महबूबनगर संसदीय सीट से उम्मीदवार डी के अरुणा ने मंगलवार को विश्वास जताया कि पार्टी 17 लोकसभा सीटों में से 12 पर जीत हासिल करेगी।

सुश्री अरुणा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं ने चुनाव से पहले ही उनका समर्थन करने का मन बना लिया था। उन्होंने कहा, ''मतदाता अपनी प्रतिबद्धता का परिचय देते हुये अपने मतदान करने के लिए सुबह सात बजे से पहले ही अपने परिवार के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच गये।''

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आठ मौकों पर निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक प्रचार के बावजूद, लोग भाजपा के समर्थन में दृढ़ रहे। उन्होंने इस निष्ठा का श्रेय राज्य में केंद्र सरकार द्वारा की गयी विकासात्मक पहलों को दिया, जो युवाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिये लाये गये हैं। सुश्री अरुणा ने संभावना जतायी कि वह महबूबनगर निर्वाचन क्षेत्र में दो से तीन लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल करेंगी।

Next Story
epmty
epmty
Top