डैमेज कंट्रोल में जुटा भाजपा हाईकमान- नाराज मंत्रियों को मनाने के निर्देश

डैमेज कंट्रोल में जुटा भाजपा हाईकमान- नाराज मंत्रियों को मनाने के निर्देश

लखनऊ। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफा देकर योगी आदित्यनाथ सरकार से बाहर आ जाने और दो विधायकों द्वारा पार्टी छोड देने के ऐलाान के बाद भाजपा हाईकमान की ओर से डैमेज कंट्रोल की कोशिशें शुरू कर दी गई है। खबर मिल रही है कि नाराज मंत्रियों को मनाने के लिए पार्टी हाईकमान की ओर से प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन महामंत्री को नाराज मंत्रियों से बात करने के लिए कहा गया है।

मंगलवार को योगी आदित्यनाथ सरकार में श्रम एवं सेवायोजन तथा समन्वय मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफा देने के बाद दो विधायको बिल्हौर से भाजपा विधायक भगवती प्रसाद सागर व बांदा के तिंदवारी से भाजपा विधायक बृजेश कुमार प्रजापति द्वारा भाजपा से त्यागपत्र देने के बाद राजनैतिक गलियारों में चल रही कई अन्य भाजपा एमएलए एवं नाराज मंत्रियों के पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच भाजपा हाईकमान डैमेज कंट्रोल की कोशिशों में तेजी के साथ जुट गया है। बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली से पार्टी हाईकमान की और से प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री को सरकार से नाराज चल रहे मंत्रियों से बात करने को कहा गया है। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफे के बाद भाजपा आलाकमान हरकत में आ गया है और प्रदेश में नेतृत्व को नाराज नेताओं से तुरंत संपर्क स्थापित करने की हिदायत दी गई है। उधर कानपुर के बिल्हौर से भाजपा विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने स्वामी प्रसाद मौर्या का साथ देते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भेजे अपने इस्तीफे में एमएलए बृजेश कुमार प्रजापति ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार द्वारा अपने 5 वर्षाे के कार्यकाल के दौरान दलितों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी है और न ही उन्हें उचित सम्मान दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा दलितों, पिछड़ों, किसानों एवं बेरोजगार नौजवानों और छोटे लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की भी घोर उपेक्षा की गई है। प्रदेश सरकार के ऐसे कूटनीतिपरक रवैये के कारण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। उन्होंने लिखा है कि मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या शोषितों एवं पीड़ितों की आवाज है और वह हमारे नेता हैं, मैं उनके साथ हूं। उधर जानकारी मिल रही है कि योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबीनेट मंत्री पद से अपना इस्तीफा देकर बाहर आये स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ केंद्रीय गृहमंत्री ने फोन के माध्यम से बातचीत की है। वैसे सरकार से इस्तीफा देकर बाहर आये कैबीनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी अभी अपने पत्ते नही खोले है और ना ही अभी उन्होंने किसी अन्य दल में शामिल होने की घोषणा की है।



epmty
epmty
Top