भाजपा ने जारी की सूची-मैदान में उतारे धुरंधर-जाने अब किसे मिला टिकट

भाजपा ने जारी की सूची-मैदान में उतारे धुरंधर-जाने अब किसे मिला टिकट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतरी भारतीय जनता पार्टी की ओर से अब अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की गई है। 91 उम्मीदवारों की सूची में पार्टी की ओर से अपने धुरंधरों को मैदान में उतारा गया है।









शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों की एक और नई सूची जारी की गई है। 91 उम्मीदवारों की सूची में 13 मंत्रियों को एक बार फिर से टिकट देकर चुनावी दंगल में उतारा गया है। 9 महिलाएं भी टिकट देकर चुनावी मैदान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा भेजी गई हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश की चर्चित कुंडा विधानसभा सीट से सिंधुजा मिश्रा को बीजेपी की ओर से टिकट दिया गया है। जारी की गई सूची में खास बात यह है कि योगी आदित्यनाथ सरकार के लगभग सभी मंत्रियों को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। इनमें नंद गोपाल नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सतीश द्विवेदी, उपेंद्र और जय प्रताप सिंह समेत अन्य मंत्रियों के नाम भी शामिल है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि को भी देवरिया विधानसभा सीट से टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में शामिल उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं..



epmty
epmty
Top