विपक्ष के नेताओं को फंसाती है भाजपा सरकार- अखिलेश

विपक्ष के नेताओं को फंसाती है भाजपा सरकार- अखिलेश
  • whatsapp
  • Telegram

अमेठी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने एक साजिश के तहत पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति और मोहम्मद आजम खां समेत कई नेताओं को फंसाया है।

एक कार्यक्रम के इतर अखिलेश यादव ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति निर्दोष हैं और उनके परिवार के साथ अन्याय हुआ है। न्यायालय से उनको न्याय की उम्मीद है। भाजपा के लोग और उनकी सरकार ने ना जाने ऐसे कितने लोगों को साजिश के तहत फंसाया है। रमाकांत यादव, दीपक, मोहम्मद आजम खान समेत ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता रणनीति बनाकर साजिश के तहत फंसा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सडकों की हालत खराब है। सड़कों के रखरखाव में पिछले साल आवंटित बजट के सापेक्ष 30 फीसदी धन ही खर्च हुआ है। बाकी पैसा पड़ा हुआ है। इतना बड़ा प्रदेश है पैसा खर्च किया जाए तो अच्छी सड़कें बन जाए। मुख्यमंत्री की तरफ संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि अच्छी सड़कें बने। जनता अच्छी सड़कों पर चले, इसीलिए उन्होंने सांड छोड़ दिया है। जाओ टकरा जाओ।

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा अगले साल होने वाले आम चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लडेगी और उन्ही के साथ मिल कर लड़ेगी जिनके साथ पिछला चुनाव लडा था। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा “हम रामचरितमानस के विरोध में नहीं है। हमने सदन में भी इस बात को कहा है।”

भाजपा के आरोप एक जिला एक अपराधी के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि इस उत्तर प्रदेश में अभी तक कोई ऐसा मुख्यमंत्री नहीं आया होगा जिसने अपने मुकदमे ही वापस लिया हो। मैं तो यह कहूंगा कि यह मुख्यमंत्री हर डिस्ट्रिक्ट का माफिया घोषित करे।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top