पंचायत चुनाव के लिये BJP पूरी तरह तैयार

पंचायत चुनाव के लिये BJP पूरी तरह तैयार
  • whatsapp
  • Telegram

गोरखपुर। किसान आंदोलन से अछूते पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विकास की बात कर पंचायत चुनाव को आसानी से अपने पक्ष में करने का दावा कर रही है।

भाजपा के सूत्रों की माने तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए उनकी पार्टी पूरी तरह तैयार है। पश्चिमी उप्र की तरह पूरब में किसान आन्दोलन बहुत प्रभावी नहीं रहा है और इस क्षेत्र पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबसे ज्यादा पकड़ तथा इस क्षेत्र में विकास कार्यों पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की वजह से यहां होने वाले पंचायत चुनाव में उसकी राह बहुत कठिन नहीं लग रही है।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों का ऐसा कोई गठबंधन सक्रिय नहीं है जो भाजपा के लिए चुनौती पेश करे जबकि इसके अपेक्षा पश्चिमी उत्तर प्रदेश लोकदल नेता जयंत चैधरी और भीम आर्मी प्रमुख चन्द्र शेखर आजाद के साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की बैठको पर दौर जारी है और यहां तीनों का गठबंधन हुआ तो भाजपा के लिए कुछ समस्या हो सकती है।

कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश में हुए उप चुनाव में सपा ने बुलन्दशहर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल को समर्थन दे दिया था और राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आयोजित किसान पंचायत में सपा अपने बडे नेताओं को भेजकर नजदीकियां बढाने का प्रयास कर रही है। पश्चिम उ.प्र. में जाट, मुस्लिमऔर दलित का धु्रवीकरण किसी भी पार्टी के लिए चुनौती बन सकता है जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में राजभर समाज ने भागीदारी मोर्चा के द्वारा इस क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में अपनी पकड बनाने में लगा हुआ है मगर वह अभी इस स्थिति में नहीं है कि भाजपा को चुनौती दे सके।

किसान नेता राकेश टिकैत ने बस्ती में किसान पंचायत आयोजित किया मगर यहां भारतीय किसान यूनियन को कोई संगठन सक्रिय नहीं है इसलिए इस क्षेत्र में भाजपा के लिए पंचायत चुनाव बहुत चुनौती भरा नहीं होगा।

इस क्षेत्र में जहां छोटे-छोटे कृषक जोत है वह किसान सम्मान निधि के द्वारा जुडे हुए है और इनके खातों में धनराशि जा रही है इसलिए वह बहुत उत्तेजित नहीं है। इस क्षेत्र के गन्ना किसानों का अधिकतर भुगतान हो चुका है जिसके कारण भुगतान हो चुका है जिसके कारण किसान शान्ति बनाये हुए है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top