बीजेपी के उम्मीदवारों का आज एलान- इन्हें मिल सकता है टिकट

बीजेपी के उम्मीदवारों का आज एलान- इन्हें मिल सकता है टिकट

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात में पार्टी उम्मीदवारों की आज सूची जारी की जा सकती है। सातवीं बार राज्य की सत्ता में आने को आतुर भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस बार दर्जन भर से अधिक मंत्रियों के टिकट पर कैंची चलाई जा सकती है।

बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा सकती है। जिसमें तकरीबन 150 उम्मीदवारों के नाम डिक्लेअर किए जाने की उम्मीदें लगाई जा रही है। क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को जामनगर और वीर मगाम से कांग्रेस का हाथ छोड़कर पिछले दिनों ही भगवाधारी हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को टिकट मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

टिकटों के बंटवारे को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय सिलेक्शन कमेटी की बुधवार को हुई मीटिंग तकरीबन 3 घंटे तक चली थी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए थे। बीजेपी के आला नेताओं की इस मीटिंग में गुजरात की 182 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर गंभीरता के साथ चर्चा की गई है।

epmty
epmty
Top