BJP प्रत्याशी ED के वकीलों में शामिल- मचा बवाल तो गलती हो गई मीलॉर्ड

BJP प्रत्याशी ED के वकीलों में शामिल- मचा बवाल तो गलती हो गई मीलॉर्ड

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। प्रवर्तन निदेशालय के वकीलों की सूची में भाजपा नेता का नाम आने के बाद मचे बवाल को शांत करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी ने इतने बड़े मामले को गलती से होना करार दिया है।

दरअसल आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज की ओर से एक डॉक्यूमेंट जारी किया गया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज का नाम प्रवर्तन निदेशालय के वकीलों की सूची में शामिल हुआ नजर आ रहा है।

बांसुरी स्वराज के अलावा ईडी के वकीलों की इस सूची में एएसजी सूर्य प्रकाश वी राजू, एओआर मुकेश कुमार मैरोरिया, एडवोकेट जोहेब हुसैन, अन्नम वेंकटेश, कनू अग्रवाल एवं अरकज कुमार के नाम शामिल है।

उधर ईडी के वकीलों की सूची में बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज का नाम सामने आने पर उसे लेकर बखेड़ा खड़ा होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय के वकील हुसैन ने शीर्ष न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि अनजाने में गलती हुई थी और बांसुरी स्वराज का नाम ईडी के वकीलों की सूची में शामिल हो गया था।

उधर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने लिखा है कि सांसद संजय सिंह के मामले में ईडी की तरफ से वकीलों में भाजपा की प्रत्याशी और उनकी प्रवक्ता बांसुरी स्वराज का नाम भी शामिल है। मैंने कल ही कहा था कि भारतीय जनता पार्टी और प्रवर्तन निदेशालय एक ही बात है।

epmty
epmty
Top