भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त किये चुनाव प्रभारी

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त किये चुनाव प्रभारी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये विभिन्न राज्यों के प्रदेश चुनाव प्रभारियों और सहप्रभारियों की नियुक्ति की है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि रघुनाथ कुलकर्णी, सहपभारी अंडमान ,कैप्टन अभिमन्यु, प्रभारी असम ,नितिन नवीन, विधायक प्रभारी छत्तीसगढ होंगे।

इसी तरह ओपी धनकड़ प्रभारी और श्रीमती डा0 अलका गुर्जर सहप्रभारी दिल्ली ,नलिन कुमार कटील सह प्रभारी केरल , डा0 दिनेश शर्मा सांसद प्रभारी और निर्मल कुमार सुराणा सहप्रभारी तथा जयभान पवैया सहप्रभारी महाराष्ट्र इसके अलावा एम चुबा आओ प्रभारी मेघालय , देवेश कुमार, एमएलसी मिजोरम ,डा0 अजित गोपछड़े सांसद प्रभारी मणिपुर ,नलिन कोहली प्रभारी नगालैंड, अभय पाटिल विधायक तेलंगाना ,अविनाश राय खन्ना् प्रभारी त्रिपुरा ,संजीव चौरसिया (विधायक)रमेश विधुड़ी,संजय भाटिया सभी सहप्रभारी उत्तर प्रेदश होंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top