मीरापुर में बीजेपी एजेंट को छत से फेंका -अभी तक 26 प्रतिषत वोटिंग

मीरापुर में बीजेपी एजेंट को छत से फेंका -अभी तक 26 प्रतिषत वोटिंग

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए प्रथम चरण की सीटों पर हो रहा मतदान जारी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जनपदों की 58 विधानसभा सीटों पर सवेरे 11.00 बजे तक 20 प्रतिषत मतदान हो चुका है। सवेरे 7.00 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6.00 बजे तक चलेगा। उधर जनपद मुजफ्फर।ब्नगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर बीजेपी एजेंट को कुछ लोगों द्वारा छत से नीचे फेंके जाने की जानकारी मिल रही है। इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर मतदान का विरोध किए जाने की भी सूचना प्राप्त हुई है।



बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर की सभी 6 विधानसभा।ब् सीटों पर मतदान का काम लगातार जारी है। सवेरे 7.00 बजे शुरू हुआ मतदान धीरे धीरे गति पकड़ने लगा, जिसके चलते पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लगने लगी। घने कोहरे के बावजूद भी मतदाता अपने घर से निकलकर अपने पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचे। मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर कस्बा मीरापुर में भाजपा एजेंट को कुछ लोगों द्वारा छत से नीचे फेंके जाने की जानकारी मिल रही है। इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर भी मतदान का विरोध किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। मुजफ्फरनगर में एक दूल्हा अपनी दुल्हन लेने के लिए जाने से पूर्व अपने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचा। दूल्हे की वेशभूषा धारण कर होने वाली जीवनसाथी को लेने के लिए जा रहे अंकुर बालियान ने मतदान केंद्र पर कहा कि पहले मतदान उसके बाद बहू और उसके बाद अन्य सभी काम होंगे। उधर जनपद मुजफ्फरनगर के भोकरहेड़ी में ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से मतदान रुकने की जानकारी मिल रही है। पता चला है कि मोहल्ला नई बस्ती के बूथ पर मतदान के लिए लगाई गई ईवीएम खराब हो गई है। अधिकारी मतदान स्थल पर मौजूद रहकर प्रक्रिया को सुचारू कराने के प्रयासों में लगे हुए हैैं। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने अपने पैतृक गांव कुटबी पहुंचकर पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालकर मताधिकार का प्रयोग किया है। सदर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उधर जानकारी मिल रही है कि खतौली विधान सभा सीट पर उत्साह के साथ मतदान हो रहा है और अभी तक 26 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

epmty
epmty
Top