दगा का दंश - सस्पेंड होते ही MLA के घर जाने वाली सड़क बंद

दगा का दंश - सस्पेंड होते ही MLA के घर जाने वाली सड़क बंद

शिमला। राज्यसभा इलेक्शन के दौरान क्रॉस वोटिंग करने की वजह से सस्पेंड किए गए कांग्रेस विधायक की पुश्तैनी जमीन को जोड़ने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। वन विभाग की ओर से लिए गए एक्शन के अंतर्गत रास्ते को पत्थरों से पाट दिया गया है।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे हिमाचल प्रदेश में सस्पेंड किए गए लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर की पुश्तैनी जमीन को जोड़ने वाले रास्ते का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में वन विभाग की ओर से लिए गए एक्शन के अंतर्गत सस्पेंड किए गए एमएलए के घर के तरफ जाने वाले रास्ते को पत्थरों की दीवार खड़ी करके बंद कर दिया गया है।

हालांकि वायरल हो रहे वीडियो में सस्पेंड किए गए एमएलए रवि ठाकुर के दफ्तर में काम करने वाली महिला कोर्ट के स्टे आर्डर का हवाला दे रही है। मगर वन विभाग के लोगों द्वारा रास्ते को पत्थर लगाकर बंद कर दिया गया है।

उल्लेखनीय बात यह है कि वन विभाग की ओर से लिया गया यह एक्शन राज्यसभा के इलेक्शन में रवि ठाकुर द्वारा क्रॉस वोटिंग के बाद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा की गई विधानसभा से सदस्यता खत्म होते ही अंजाम दिया गया है।

epmty
epmty
Top