आजम को फिर बड़ा झटका- अब बेटा भी नही रहा विधायक

आजम को फिर बड़ा झटका- अब बेटा भी नही रहा विधायक

मुरादाबाद। तकरीबन डेढ़ दशक पुराने मामले में बेटे अब्दुल्ला आजम केजमानत पर रिहा होने के बावजूद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। उनके एमएलए बेटे अब्दुल्ला आजम की अब एक बार फिर से विधायकी चली गई है। चुनाव आयोग ने अब्दुल्ला आजम की स्वार विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया है।


बुधवार को हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत समाजवादी पार्टी के महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की स्वार विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया है। रिक्त घोषित की गई सीट से अदालत से 2 साल की सजा पाए अब्दुल्ला आजम अभी तक एमएलए थे।

चुनाव आयोग की ओर से यह कार्यवाही मुरादाबाद की विशेष अदालत के उस फैसले के बाद की गई है जिसमें सोमवार को स्वार विधानसभा सीट के विधायक अब्दुल्ला आजम और उनके पिता एवं समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान को तकरीबन डेढ़ दशक पुराने छजलेट मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई थी। एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट की मजिस्ट्रेट स्मिता गोस्वामी ने यह सजा सुनाई थी जिसकी जानकारी जिला अधिकारी द्वारा शासन और चुनाव आयोग को भेज दी गई थी।

epmty
epmty
Top