इलेक्शन से पहले बड़ा दांव- BJP अध्यक्ष की छुट्टी इन्हें सौंपी कमान

इलेक्शन से पहले बड़ा दांव- BJP अध्यक्ष की छुट्टी इन्हें सौंपी कमान

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा दांव खेलते हुए मौजूदा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की छुट्टी करते हुए सम्राट चौधरी को राज्य बीजेपी का नया प्रेसिडेंट बनाया गया है। नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए चौधरी अभी तक विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष है।

भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यानातंर्गत रखते हुए मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की छुट्टी करते हुए सम्राट चौधरी को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की कमान सौंपी है।

बिहार विधान परिषद में अभी तक नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी बिहार में कुशवाहा समाज से आते हैं। बीजेपी आलाकमान ने सम्राट चौधरी को पार्टी की कमान सौंपकर बिहार में एक बड़ा दांव खेला है, क्योंकि सम्राट चौधरी कुशवाहा जाति से हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लव-कुश वोट बैंक पर चोट करने के लिए बीजेपी ने सोची-समझी रणनीति के तहत अब सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। सम्राट चौधरी पिछली एनडीए सरकार में बिहार के मंत्री रह चुके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top