बोली प्रियंका-प्रदेश को कोरोना से बचाना है तो अधिक से अधिक हो टेस्टिंग

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश में उत्पन्न हुई कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा है कि समुचित और प्रभावी उपाय नही किए जाने से उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण महज 10 दिन में 7 गुना हो गया है। उत्तर प्रदेश को बचाने के लिए कोरोना की अधिकतम टेस्टिंग कराई जानी जरूरी है।
शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण महज 10 दिन के भीतर 7 गुना हो गया है। अब कोरोना के संक्रमण ने अपना रुख उत्तर प्रदेश के गांव-देहात की तरफ कर लिया है। उन्होंने कहा कि शहरी और कस्बाई इलाकों में कोरोना टेस्ट की भयानक कमी है। कोविड-19 सेंटरों पर जांच कराने वालों की लंबी लंबी लाइनें लगी है। लेकिन समय से उनकी जांच नहीं हो पा रही है।
सेंटर पर पहुंच रहे लोगों की केवल एंटीजन जांच की जा रही है। लोगों की आरटीपीसीआर जांच का प्रतिशत आधे से भी कम ही है। इस समय जो जांच की जा रही है वह एंटीजन जांच है। राज्य की राजधानी लखनऊ के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, बनारस और इलाहाबाद में भी टेस्टिंग में समय लग रहा है। जिसके चलते इन शहरों में कोरोना टेस्ट की भी वेटिंग चल रही है। उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश को भयावह रूप धारण करते कोरोना के संक्रमण से बचाना है तो लोगों की अधिकतम आरटीपीसीआर जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने आम जनमानस से आग्रह किया है कि वह घर से बाहर निकलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा है कि सामूहिक रूप से नियमों के तहत मुकाबला करते हुए कोरोना के संक्रमण को हराया जा सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि हम सब मिलकर संयुक्त रूप से कोरोना की इस महामारी को हराकर जीत हासिल करने में कामयाब होंगे।




