बोली प्रियंका- जनता को बुरे हालात में ना छोड़े सरकार- उठाए कदम

बोली प्रियंका- जनता को बुरे हालात में ना छोड़े सरकार- उठाए कदम

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार जनता को बुरे हालातों में छोड़ने के बजाय जन कल्याणकारी कदम उठाए। मंहगाई को नियंत्रित करते हुए इलाज के लिए कर्ज ले रहे लोगों को सरकार मुआवजा दें।

बृहस्पतिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में मध्यम वर्ग की समस्याओं को उठाते हुए कहा है कि लोग इलाज के लिए कर्ज ले रहे हैं। महंगाई और बिजली की दरों को लेकर लोग बुरी तरह से परेशान हैं। सरकार को कर्ज ले रहे लोगों को मुआवजा देते हुए बिजली के दाम और महंगाई को कम करने वाले कदम उठाने चाहिए। दूसरी लहर के रूप में आई वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे आम लोगों के साथ साथ व्यापारियों और दुकानदारों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकार को व्यापारियों और दुकानदारों की समस्याओं से निजात के लिए आगे आते हुए उन्हे राहत देनी चाहिए। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश सरकार से कहा है कि वह जनता को पूरे हालातों में छोड़ने के बजाय जनकल्याणकारी कदम उठाए। महंगाई को रोकने के साथ-साथ जनता को करो व बिजली आदि के दामों में सरकार को छूट देनी चाहिए।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में कहा है कि कोरोना संक्रमण की महामारी की दूसरी लहर ने जनसाधारण को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। इस लहर के दौरान व्यवस्था की ढुलमुल तैयारियों के चलते जनता को असहनीय पीड़ा उठानी पड़ी है। अप्रैल और मई माह में मचे हाहाकार ने साफ कर दिया है कि सरकार की कोरोना को थामने की कोई प्लानिंग नहीं थी। कई सारे अनावश्यक नियम और लालफीताशाही लोगों के लिए केवल मुश्किलों का पहाड़ लेकर आए। उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी ने जहां एक तरफ हजारों लाखों लोगों को हमसे छीना है। वहीं दूसरी तरफ लोगों के सामने रोजी, रोजगार, व्यापार और काम धंधों ने भारी मुश्किलें पैदा कर दी है। आज करोड़ों लोग अपने और परिवारजनों के भविष्य को लेकर बुरी तरह से आशंकित हैं। उनकी कमाई के साधन कम हुए हैं और बहुत तेजी से देश और प्रदेश महंगाई बढ़ी है। कोरोना की महामारी और महंगाई के हालातों ने मध्यम वर्ग को खासतौर से मुश्किलों में डाल दिया है। ईमानदारी और मेहनत से खाने कमाने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण के इन मुस्किल हालातों में उनके हाल पर छोड़ने की वजह आज जरूरत इस बात की है कि प्रदेश सरकार आगे बढ़कर कुछ जन कल्याणकारी कदम उठाए। जिससे लोगों को परेशानियों से थोड़ी राहत मिल सके।

Next Story
epmty
epmty
Top