भाकियू ने जलाया केंद्र सरकार का पुतला-पुलिस के साथ की नोकझोंक

भाकियू ने जलाया केंद्र सरकार का पुतला-पुलिस के साथ की नोकझोंक

मुजफ्फरनगर। लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा की वारदात को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की केंद्रीय मंत्रिमंडल से अभी तक बर्खास्तगी नहीं किए जाने के विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला जलाया। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक और झड़प भी हुई। लेकिन तमाम चौकसी के बावजूद भाकियू कार्यकर्ता केंद्र सरकार का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज कराने में सफल हो गए।

शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर महानगर अध्यक्ष शाहिद आलम की अगुवाई में शहर के मीनाक्षी चौक पर इकटठा हुए किसानों ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को अभी तक केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किए जाने के विरोध स्वरूप केंद्र सरकार का पुतला फूंका और अपना विरोध दर्ज कराया। किसानों को केंद्र सरकार का पुतला फूंकने से रोकने को पुलिस सवेरे से ही शहर भर में चौकसी बरत रही थी। लेकिन भाकियू कार्यकर्ता पुलिस की तमाम चौकसी को धत्ता बताते हुए शहर के मीनाक्षी चौक पर पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार के पुतले को आग के हवाले कर दिया। मीनाक्षी चौक पर भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार का पुतला फूंकने की जानकारी पर पहुंची पुलिस की भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ तीखी नोकझोंक और झड़प भी हुई। पुतला फूंकने को लेकर भी दोनों के बीच छीना झपटी के तौर पर मल्लयुद्ध चला। लेकिन भाकियू कार्यकर्ता अपने मकसद को पूरा करते हुए केंद्र सरकार का पुतला जलाने में सफल रहे। पुतला फूंकने को लेकर काफी समय तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।





epmty
epmty
Top