बंगाल का घमासान-नहीं छूट रहा चुनावी चस्का-PM और दीदी अब वर्चुअल

बंगाल का घमासान-नहीं छूट रहा चुनावी चस्का-PM और दीदी अब वर्चुअल

कोलकाता। देशभर में चारों तरफ अपने पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण के बीच भी बंगाल का चुनावी घमासान थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अब भले ही रैलियों में नजर ना आए परंतु दोनों ने विधानसभा चुनाव के दो चरणों में वर्चुअल माध्यमों से चुनाव प्रचार करने का निर्णय लिया है।

हालांकि चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते पहले ही चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लागू कर दिए थे। चुनाव आयोग ने अंतिम दो चरणों में रोड शो, नुक्कड़ सभा, मोटरसाइकिल रैली, आदि पर रोक लगा दी है। इसके अलावा जनसभाओं में भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए केवल 500 लोगों के ही जुटाने की छूट दी गई है। हालांकि चुनाव आयोग की ओर से आदेश जारी किए जाने से पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल में निर्धारित अपनी रैलियों को रदद कर चुके हैं। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि वह चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए रैलियां नहीं करेंगी और वर्चुअल की जनता से संवाद स्थापित करेंगी।

सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है कि कोरोना के मरीजों में आ तेजी और चुनाव आयोग के आदेशों के चलते मैंने अपनी सभी रैलियां और सभायें रद्द कर दी है। वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से ही जनता से संवाद स्थापित करूंगी। सीएम के ट्वीट के कुछ देर बाद ही बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली ही मतदाताओं को संबोधित करेंगे। दिलीप घोष ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी 56 विधानसभाओं को कवर करते हुए 4 रैलियां करने वाले थे, लेकिन उन्होंने 23 अप्रैल की अपनी विजिट कैंसिल कर दी है। अब वह वर्चुअल माध्यम से शाम को 5 बजे मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और कोलकाता के वोटर्स को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में गुरुवार को छठे राउंड की वोटिंग थी। अब दो ही चरण बचे हैं। इस बीच गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 11948 केस मिले हैं, जबकि 56 लोगों की मौत हुई है।



epmty
epmty
Top