'फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी इंडेक्स' में बंगाल शीर्ष पर

फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी इंडेक्स में बंगाल शीर्ष पर

कोलकाता। यूनेस्को की ओर से दुर्गा पूजा को मानवता की 'अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' के रूप में मान्यता दिये जाने के बाद पश्चिम बंगाल ने 'फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी इंडेक्स' में शीर्ष रैंक हासिल कर एक और उपलब्धि हासिल की है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में 'फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमेरिकी इंडेक्स' में शीर्ष रैंक हासिल करने पर सभी शिक्षण समुदाय, अभिभावकों और शिक्षा विभाग के सदस्यों को बधाई दी।

बनर्जी ने ट्वीट किया, "पश्चिम बंगाल के लिए अच्छी खबर। हमने बड़े राज्यों में 'फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमेरसी इंडेक्स' में शीर्ष रैंक हासिल किया है।"

उन्होंने कहा," मैं इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी शिक्षकों, अभिभावकों और हमारे शिक्षा विभाग के सदस्यों को बधाई देती हूं। "

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 'फाउंडेशन एंड लिटरेसी इंडेक्स' के तहत चार श्रेणियां हैं जिनमें क्षेत्रों को विभाजित किया गया है-बड़े राज्य, छोटे राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और उत्तर पूर्व। दस साल से कम उम्र के बच्चों में साक्षरता के संकेतक 'फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी पर इंडेक्स' पर बड़े राज्यों की श्रेणी में पश्चिम बंगाल का स्थान सबसे ऊपर है, जबकि बिहार बड़े राज्यों में सबसे नीचे है। छोटे राज्यों की श्रेणी में केरल शीर्ष पर है जबकि झारखंड का इस मामले में सबसे खराब प्रदर्शन रहा।

epmty
epmty
Top