बहनजी बोली- पराली के नाम पर ना हो किसानों का उत्पीड़न

बहनजी बोली- पराली के नाम पर ना हो किसानों का उत्पीड़न

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने पराली जलाने के नाम पर किसानों पर किये जा रहे जुर्माने और उनकी गिरफ्तारी की आज निंदा की।

बसपा अध्यक्ष ने आज ट्वीट कर कहा कि यूपी में फैले प्रदूषण को लेकर खासकर यहां की आड़ में किसानों के साथ हो रही जुल्म ज्यादती अति निंदनीय है ।

इस मामले में सरकार को कोई भी कार्यवाही करने के पहले उन्हें जागरूक और जरूरी सहायता की जरूरत । बीएसपी की यह मांग है।

epmty
epmty
Top