चुनाव से पहले पूर्व विधायक ने दिया बसपा को एक ओर झटका

चुनाव से पहले पूर्व विधायक ने दिया बसपा को एक ओर झटका

बुलंदशहर। जनपद की शिकारपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर निर्वाचित होने के बाद विधायक रह चुके वासुदेव सिंह बाबा ने अपनी पार्टी को जोरदार झटका देते हुए राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम कर हैंडपंप चलाना शुरु कर दिया है।

शनिवार को जनपद बुलंदशहर की शिकारपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से विधायक रहे वासुदेव सिंह बाबा ने बताया है कि उन्होंने दिल्ली जाकर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के समक्ष समर्थकों के साथ रालोद की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उन्होने आरोप लगाया कि बसपा अपने मिशन से भटकती प्रतीत हो रही है। वासुदेव बाबा वर्ष 2007 में बसपा के टिकट पर शिकारपुर सुरक्षित से विधानसभा का चुनाव जीते थे। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पूर्व विधायक के समर्थकों समेत रालोद में जाने से जिले में बसपा को यह तीसरा झटका लगा है।

इससे पहले अनूपशहर सीट से दो बार विधायक रहे चौधरी गजेंद्र सिंह और बुलंदशहर सीट से 2020 के उपचुनाव में बसपा के प्रत्याशी रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस भी बीते सप्ताह बसपा से त्यागपत्र देकर रालोद में शामिल हो चुके हैं। हाजी यूनुस के बड़े भाई हाजी अलीम बुलंदशहर सीट से बसपा के टिकट पर दो बार विधायक चुने जा चुके हैं।



epmty
epmty
Top