सरेंडर के पहले सिद्धू सुप्रीम कोर्ट में- मांगा हफ्ते का समय- मैं हूं बीमार

सरेंडर के पहले सिद्धू सुप्रीम कोर्ट में- मांगा हफ्ते का समय- मैं हूं बीमार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। आमतौर पर चुस्त-दुरुस्त रहते हुए दिखने वाले पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू क्यूरेटिव पिटिशन दायर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंच गए हैं, जिसमें सिद्धू ने बृहस्पतिवार को सुनाई गई सजा के मामले में सरेंडर करने के लिए 1 सप्ताह की मोहलत मांगी है। सिद्धू ने इसके लिए खुद के बीमार होने का हवाला दिया है।

शुक्रवार को खुद को बीमार बताते हुए पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू क्यूरेटिव पिटिशन दायर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पहुंच गए हैं। 34 साल पुराने रोडरेज मामले में नवजोत सिद्धू को सजा सुनाने वाली बेंच ने फिलहाल क्यूरेटिव पिटिशन को सुनने से इनकार कर दिया है। सिद्धू के वकील अभिषेक मनु सिंघवी की पिटिशन पर जस्टिस एएम खानविलकर ने कहा है कि हम चीफ जस्टिस के पास मामले को भेज रहे हैं।

वह ही इस मामले पर सुनवाई करने का फैसला करेंगे। हालांकि अगर सुप्रीम कोर्ट से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को राहत नहीं मिल सकी तो फिर नवजोत सिद्धू को आज शुक्रवार को ही सरेंडर करना पड़ेगा।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top