बजरंग दल ने बघेल के काफिले को रोका- सुरक्षाकर्मियों से की धक्का-मुक्की

बजरंग दल ने बघेल के काफिले को रोका- सुरक्षाकर्मियों से की धक्का-मुक्की
  • whatsapp
  • Telegram

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल दुर्ग में शनिवार को आयोजित धरना में शामिल होने जा रहे थे कि रास्ते में बजरंग दल के लोगों ने काफिला रोककर नारेबाजी करते हुए सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्‍का-मुक्‍की की।

पूर्व मुख्‍यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे भी गाड़ी से दो बार उतरना पड़ा। उन्‍होंने कहा कि आज सरकार के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन था‌। बजरंग दल के लोगों ने रास्ते में मेरे काफ़िले को घेर लिया। नारेबाज़ी की, गाली गलौज की और सुरक्षाकर्मियों से धक्का मुक्की की।

उन्होंने कहा कि बिना सूचना के चक्का जाम कर रहे ये बेकाबू युवा आरोप लगा रहे थे कि बीती रात भिलाई में कोई आतंकी हमला हुआ है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं का यह आचरण सवर्था अस्वीकार्य है। विपक्ष के प्रमुख नेता जिन्हें उच्च सुरक्षा प्राप्त है उनके काफिले को रोककर अभद्रता करने का दुस्साहस भाजपा को भारी पड़ेगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इस मामले में सरकार और भाजपा तथा संघ नेतृत्व स्पष्टीकरण जारी करे तथा दोषी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करे। अन्यथा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी उन्हीं की भाषा में जवाब देंगे।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top