बाबा के बुलडोजर ने कब्जाधारियोेेेें के हलक से निकाली करोड़ों की जमीन

बाबा के बुलडोजर ने कब्जाधारियोेेेें के हलक से निकाली करोड़ों की जमीन

गोरखपुर। बाबा के बुलडोजर ने एक बार फिर से अपनी महामाया को दिखाते हुए पुलिस और प्रशासन की अगुवाई में अवैध कब्जाधारियों के चंगुल में फंसी परिवहन निगम की करोड़ों रुपए की जमीन निकाल ली है। जमीन खाली होने के बाद अब रोडवेज की बसें स्टैण्ड के अंदर आ जा सकेंगी।

बृहस्पतिवार को परिवहन निगम के आग्रह पर पुलिस और प्रशासन की टीम कौड़ीराम बस स्टेशन पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने के लिए बुलडोजर को साथ लेकर पहुंची। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी एवं उपजिलाधिकारी व सचिन सिंह की अगुवाई में गठित की गई संयुक्त टीम ने रोडवेज की जमीन पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को बाबा के बुलडोजर की सहायता से हटवाया। रोडवेज बस स्टैंड के भीतर हुए अतिक्रमण के हटने के बाद अब बस स्टैंड परिसर पूरी तरह से खाली हो गया है।

क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी का कहना है कि अब रोडवेज की बसों का स्टेशन परिसर में निर्धारित समय तक ठहरा हो सकेगा। पिछले कई महीने से प्रशासन रोडवेज में जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने की तैयारी कर रहा था। अतिक्रमण की वजह से बस स्टेशन के बीच बसों का ठहराव नहीं हो पा रहा था। ऐसे हालातों में बदल जाती सड़क पर खड़े होकर सवारियां उतारती एवं चढ़ाती थी अथवा बिना रुके आगे के लिए रवाना हो जाती थी।

epmty
epmty
Top