दूसरे दिन भी बजट सत्र की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए आजम खान

दूसरे दिन भी बजट सत्र की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए आजम खान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन भी पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए हैं। हालांकि विधानसभा के साथ ही विधान परिषद की कार्यवाही अभी तक जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही नेता विरोधी दल अखिलेश यादव भी सदन को संबोधित करेंगे।

मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा के बाद सदन के पटल पर कई अध्यादेश रखे गए हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान बजट सत्र की कार्यवाही के दूसरे दिन भी आज सदन में नहीं पहुंच।े हालांकि उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम खां विधानसभा की कार्यवाही में भाग ले रहे हैं और मंत्री आजम खां के साथ ही अब्दुल्ला आजम खान ने भी सोमवार को विधानसभा सदस्य पद की शपथ ली थी। शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद पूर्व मंत्री आजम का विधान भवन से बाहर चले गए थे।

नेता प्रतिपक्ष समाजवादी पार्टी के विधायक अखिलेश यादव ने सदन में प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की मांग उठाई है। उन्होंने नियम 56 के अंतर्गत प्रमुख मुद्दों पर चर्चा कराए जाने की सरकार से मांग की है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार से सदन में प्रश्नकाल का सिलसिला शुरू होगा।

epmty
epmty
Top