जेल में ही आजम खान ने नामांकन प्रक्रिया पूरी की

जेल में ही आजम खान ने नामांकन प्रक्रिया पूरी की

सीतापुर। तमाम आपराधिक मामलों में सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खान ने उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव में रामपुर सीट से पार्टी के बतौर उम्मीदवार बुधवार को जेल से ही नामांकन की दस्तावेजी प्रक्रिया को पूरा कर दिया।

सीतापुर जेल के अधीक्षक आर एस यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आजम खान के नामांकन की दस्तावेजी प्रक्रिया मुकम्मल कराने के लिये मंगलवार को उनके वकीलों और चुनाव आयोग के अधिकारियों की टीम रामपुर से सीतापुर जेल पहुंच गयी थी। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने आज जेल में आजम खान से मुलाकात की। इस दौरान नामांकन पत्र पर आजम खान के हस्ताक्षर व अन्य औपचारिकतायें भी करायी गयी हैं।

यादव ने बताया कि न्यायालय से आदेश जारी होने के बाद मंगलवार दोपहर 12:30 बजे सपा सांसद आजम खान के अधिवक्ता समेत छह लोग जेल आए थे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र पर आजम से दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी कराने के बाद प्रतिनिधिमंडल वापस रामपुर लौट गया।

उल्लेखनीय है कि अदालत की अनुमति से आजम खान ने रामपुर सदर सीट से सपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया है। उनकी पत्नी डा तजीन फातिमा अभी इस सीट से विधायक हैं। रामपुर संसदीय सीट से सांसद आजम खान सदर सीट से नौ बार विधायक भी रह चुके हैं।

सपा ने रामपुर जिले की स्वार सीट से उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर पिछले चुनाव में अब्दुल्ला ने जीत दर्ज की थी। सपा ने अब्दुल्ला का नामांकन खारिज होने की आशंका के मद्देनजर एहतियातन डा तजीन फातिमा का भी नामांकन दाखिल कराने की रणनीति अपनायी है।


वार्ता

epmty
epmty
Top