टिकट को लेकर आंखें तरेर रहे अतुल अब बोले- राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्णय स्वीकार

टिकट को लेकर आंखें तरेर रहे अतुल अब बोले- राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्णय स्वीकार

मेरठ। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत मेरठ- हापुड़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी द्वारा टिकट काटे जाने पर आगे तरेरते हुए इस्तीफा देने की हुंकार भर रहे अतुल प्रधान अब कह रहे हैं कि जो राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्णय है वह स्वीकार है।

बृहस्पतिवार को अचानक से पलटा खाई परिस्थितियों के चलते मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी द्वारा अपना उम्मीदवार बनाए गए विधायक अतुल प्रधान का टिकट काट दिया गया है।

बुधवार को नामांकन करने वाले अतुल प्रधान को जब अपराह्न के बाद अपने टिकट कटने का आभास हुआ तो उन्होंने आंखें दिखाते हुए कहना शुरू कर दिया था कि यदि उनका टिकट कटा तो वह समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे देंगे।

लेकिन समाजवादी पार्टी के हाई कमान को अपना और पार्टी का हित देखना था जिसके चलते मेरठ की मेयर रही सुनीता वर्मा को समाजवादी पार्टी द्वारा अपना उम्मीदवार बनाया गया।

टिकट काटे जाने से आहत अतुल प्रधान तमतमाते हुए सीधे राजधानी लखनऊ पहुंचे और हाई कमान को अपने दिल की बात बताई।

इस्तीफा देने की बात पर अखिलेश यादव ने अपने पास अतुल को बैठाकर समझाया बुझाया, जिसका नतीजा यह रहा कि अब अतुल प्रधान का नया स्टेटमेंट आया है।

एक्स पर की गई पोस्ट में अतुल प्रधान ने लिखा है जैसा राष्ट्रीय अध्यक्ष कहेंगे उनके फैसले का वह स्वागत करेंगे।

जबकि कल रात से अतुल प्रधान टिकट कटने की स्थिति में पार्टी से इस्तीफा देने की रट लगाए हुए थे।

epmty
epmty
Top