खतरे में पडी अतुल प्रधान की विधायकी- मामला पहुंचा हाईकोर्ट

खतरे में पडी अतुल प्रधान की विधायकी- मामला पहुंचा हाईकोर्ट

मेरठ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में सरधना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल करने वाले अतुल प्रधान के चुनाव को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। भारतीय जनता पार्टी के तेजतर्रार नेता एवं सरधना सीट के पूर्व विधायक संगीत सिंह सोम ने अतुल प्रधान के ऊपर चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे में कई जानकारियां छिपाने का आरोप लगाया है। हाईकोर्ट की ओर से अब एमएलए अतुल प्रधान से साक्ष्य सहित जवाब मांगा गया है।

भारतीय जनता पार्टी के तेजतर्रार नेता एवं सरधना विधानसभा सीट से दो बार एमएलए रहे संगीत सिंह सोम की ओर से सरधना के मौजूदा विधायक अतुल प्रधान के चुनाव को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। पूर्व एमएलए संगीत सोम ने मौजूदा विधायक अतुल प्रधान के ऊपर चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे में विभिन्न जानकारियों को छिपाने का आरोप लगाया है। इन्हीं आरोपों को लेकर पूर्व एमएलए की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से अब मेरठ के सरधना विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक अतुल प्रधान को नोटिस भेजकर आरोपोें के संबंध में उनसे साक्ष्य सहित जवाब मांगा गया है। न्यायमूर्ति जे जे मुनीर की ओर से यह जवाब भाजपा प्रत्याशी संगीत सिंह सोम की चुनाव की वैधता को लेकर दाखिल की गई याचिका पर मांगा गया है। याचिका पर अधिवक्ता के आर सिंह ने हाईकोर्ट में बहस की। पूर्व एमएलए संगीत सोम का कहना है कि विधायक अतुल प्रधान ने विधानसभा चुनाव के दौरान रिटर्निंग अधिकारी को दिए गए हलफनामे में अपने खिलाफ दर्ज 11 आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई है जो जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के उप बंधों का उल्लंघन है।

एक्स एमएलए की ओर से दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई आगामी 4 जुलाई को होगी। हाईकोर्ट की ओर से कहा गया है कि यदि विपक्षी अपना जवाब दाखिल कर अदालत में हाजिर नहीं होता है तो उसी दिन याचिका तय कर दी जाएगी।

epmty
epmty
Top