भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर किया हमला- चौकी में घुसकर बचाई जान
संभल। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के चुनाव हो रहे है। विधानसभा चुनाव में जीतने के लिये सभी प्रत्याशी अपना जोर लगा रहे है। जनपद संभल की विधानसभा से बनाये गये भाजपा प्रत्याशी की कार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार असमोली विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरेन्द्र सिंह अपने समर्थकों सहित रूदायन गांव से अपने घर की तरफ लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी खिरनी पुलिस चौकी के निकट पहुंची तो इसी दौरान सपा समर्थकों ने आकर भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगा दी, जिसके बाद सपा समर्थको ने निकलकर भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर लाठी से हमला कर दिया। भाजपा प्रत्याशी उनसे किसी तरह बचकर पुलिस चौकी के कमरे के अंदर घुस गये। इसके बाद गाड़ी के साथ तोड़फोड कर वह वहां से फरार हो गये। इस घटना को लेकर एसपी चक्रेश मिश्रा का कहना है कि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पिंकी यादव के अलावा उनके पति सहित 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा लिख दिया गया है।