विधानसभा अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

पुड्डुचेरी। पुड्डुचेरी विधानसभा अध्यक्ष वी पी शिवाकोलुंथु ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने विधानसभा सचिव को भेजे अपने इस्तीफे में कहा है कि वह स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने सचिव से इसे तुरंत स्वीकार करने का आग्रह किया है।
पत्र में कहा गया है कि वह केवल विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं । विधानसभा सचिव मुनुसामी ने इस्तीफे को राज्यपाल टी सौंदराराजन के पास भेज दिया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के मंत्रियों मलादी कृष्णा राव और ए नमाशिवायम तथा पार्टी विधायकों लक्ष्मीनारायणन, थीपेंथान, जॉन कुमार और द्रमुक सदस्य वैंकटेशन ने भी इस्तीफा दे दिया है।
सर्वश्री लक्ष्मीनारायणन, थीपेंथान, जाॅन कुमार के अलावा सभी पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे और आज श्री जाॅन कुमार तथा श्री वैंकटेशन केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कराईकल में भाजपा में शामिल हुए।
एक पूर्व विधायक अरूल मुरगन और विधानसभा अध्यक्ष के भाई रामलिंगम और उनका पुत्र कराईकल में आज सुबह ही भाजपा में शामिल हुए हैं। एेसा माना जा रहा है कि श्री शिवाकोलुंथु जल्दी ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
वार्ता