विधानसभा की कार्यवाही स्थगित- आप का एलजी के घर की तरफ मार्च

नई दिल्ली। विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र का आगाज हंगामे के साथ होने से भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी विधायकों के बीच एक दूसरे पर आरोप लगाने की जंग छिड़ गई है। विपक्ष द्वारा चर्चा के लिए रखे गए सभी मुद्दों को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अपनी स्वीकृति दे दी गई। उधर आम आदमी पार्टी के विधायक लेफ्टिनेंट गवर्नर द्वारा सरकार के काम में दखल के विरोध में नारेबाजी करने लगे। 1 घंटे के भीतर विधानसभा दो बार स्थगित की गई जिसे बाद में मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की अगुवाई में सरकार के कामकाज में दखल के खिलाफ लेफ्टिनेंट गवर्नर के आवास की तरफ कूच करते हुए पैदल मार्च निकाल रहे हैं।
मार्च में शामिल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने हाथ में उपराज्यपाल के विरोध में लिखे नारों की तख्तियां ले रखी है। आम आदमी पार्टी के अन्य सभी विधायक शिक्षकों को ट्रेनिंग करने की फाइल एलजी द्वारा रोकने का विरोध कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक विधानसभा परिसर के अंदर मार्च करने के बाद लेफ्टिनेंट गवर्नर के घर की तरफ कूच कर गए हैं।
सदन स्थगित हो जाने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक सदन के बाहर इकट्ठा हुए और उन्होंने लेफ्टिनेंट गवर्नर आवास के लिए आर्च निकालना शुरू कर दिया।