सपा में बगावत का झंडा बुलंद कर मैदान मे कूदे आसिम राजा ने किया नामांकन

सपा में बगावत का झंडा बुलंद कर मैदान मे कूदे आसिम राजा ने किया नामांकन

रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जामा मस्जिद के इमाम को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किए जाने के ऐलान के बाद पूर्व मंत्री आजम खान के चाहते आसिम राजा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन किया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे आसिम राजा ने कहा है कि वह सपा से स्वयं इलेक्शन लड़ेंगे।

बुधवार को रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करते हुए पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान के चहेते आसिम राजा चुनाव मैदान में कूद गए हैं।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव ओमेंद्र चौहान के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे आसिम राजा ने रिटर्निंग ऑफिसर के सम्मुख अपना नामांकन पेश किया। इस मौके पर आसिम राजा ने कहा है कि वह रामपुर लोकसभा सीट से स्वयं चुनाव लड़ेंगे। उधर अखिलेश यादव ने दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को रामपुर लोकसभा सीट से पार्टी का टिकट देकर उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है।

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने वाले आसिम राजा वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी से केवल 32000 वोटो से हारे थे।

epmty
epmty
Top