चुनाव खत्म होते ही मायानगरी गए रामायण के राम वापस आए लौटकर
मेरठ। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत 19 अप्रैल को हुए पहले चरण के मतदान के तुरंत बाद माया नगरी कूच कर गए मेरठ* हापुड़ लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी रामायण के राम यानी अरुण गोविल वापस मेरठ लौट आए हैं। स्ट्रांग रूम पहुंचकर उन्होंने व्यवस्थाओं की जानकारी ली है।
मेरठ- हापुड़ लोकसभा सीट का मतदान 19 अप्रैल को संपन्न होने के तुरंत बाद ही अगले दिन परिवार के साथ माया नगरी मुंबई के लिए कूच कर गए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वापस मेरठ लौट आए हैं।
सरदार गोविंद बल्लभ भाई पटेल विश्वविद्यालय मोदीपुरम में बनाए गए स्ट्रांग रूम पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने वहां पर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली और एवं की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों से वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में पूछा।
इस दौरान अधिकारियों द्वारा भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल को बताया गया है कि लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान की सभी एवं सात कमरों के भीतर सुरक्षित रखी गई है, जिनकी 65 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। कंट्रोल रूम ईवीएम मशीनों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान केंद्रित रख रहा है।