चुनाव नतीजे में औंधे मुंह गिरते ही बदले डिप्टी CM के सुर- की चाचा....

चुनाव नतीजे में औंधे मुंह गिरते ही बदले डिप्टी CM के सुर- की चाचा....

मुंबई। कुर्सी पाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में तोड़फोड़ करते हुए बगावती सुर अपनाकर भारतीय जनता पार्टी के साथ गठजोड़ करते हुए डिप्टी सीएम का पद पाने वाले अजीत पवार के सुर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आते ही बदल गए हैं। अपनी पत्नी को भी लोकसभा चुनाव में जीत नहीं दिलाने वाले अजीत पवार ने झटका खाने के बाद अब चाचा की तारीफ में कसीदे घडते हुए कहा है कि हमारी विचारधारा नहीं बदली है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 25 साल पूरे होने के मौके पर महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार ने अपने चाचा शरद पवार की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर कांग्रेस से अलग होकर नई पार्टी का गठन किया था। उसी समय से शरद पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करते हुए हमारे संगठन को दिशा दे रहे हैं।

वर्ष 2023 के जून महीने में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार के साथ बगावत करते हुए पार्टी में तोड़फोड़ करने के बाद यह ऐसा पहला मौका था जब अजीत पवार ने अपने चाचा शरद पवार की तारीफ की है।

महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार कि यह तारीफ ऐसे वक्त में की गई है जब उनके गुट को लोकसभा चुनाव 2024 में केवल एक सीट हासिल हुई है। जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार के गुट को लोकसभा चुनाव में 10 सीटों पर जीत प्राप्त हुई है।

चाचा के साथ बगावत करते हुए एनडीए के साथ अपने रिश्ते बनाने वाले महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अपनी पत्नी को भी लोकसभा चुनाव में जीत नहीं दिला सके, जिसके चलते अब अजीत पवार को विधानसभा चुनाव में अपना वजूद खत्म होने का डर सता रहा है।

epmty
epmty
Top