पूर्व BJP सांसद का ऐलान अरविंद शर्मा हो सकते हैं UP के CM

पूर्व BJP सांसद का ऐलान अरविंद शर्मा हो सकते हैं UP के CM
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद की ओर से दिए गए बयान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारी हलचल पैदा कर दी है। भाजपा के प्रचार प्रसार के लिए आयोजित की गई रैली में मंच से लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व बीजेपी सांसद ने पूर्व आईएएस अफसर के उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनने की संभावनाएं जताई है। फ़िलहाल पूर्व आईएएस अफसर उत्तर प्रदेश के भाजपा उपाध्यक्ष हैं और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी बेहद करीबी माने जाते हैं।

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर की ओर से 3 दिन पहले मऊ में आयोजित की गई भाजपा की रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस सभा के दौरान मंच से संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर कह रहे हैं कि भविष्य में पूर्व आईएएस अफसर अरविंद कुमार शर्मा उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं। क्योंकि हम उन्हें यूपी का अगला मुख्यमंत्री बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। भाजपा के पूर्व सांसद ने कहा है कि हम पूर्व आईएएस अफसर को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम करेंगे और सीएम बनने के बाद पूर्व आईएएस अफसर अपने प्रदेश के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अब ए के शर्मा यूपी के मुख्यमंत्री हो सकते हैं। जिस समय पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर की ओर से यह बयान मंच के ऊपर से दिया जा रहा है उस समय पूर्व आईएएस अफसर उनकी बराबर में ही खड़े हुए हैं। हालांकि उन्होंने इस दौरान पूरी तरह से चुप्पी साधे रखी और वह मंच के ऊपर से कुछ भी नहीं बोले।



  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top