आर्टिकल 370-बोले गुलाम नबी SC का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण- उमर अब्दुल्ला

आर्टिकल 370-बोले गुलाम नबी SC का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण- उमर अब्दुल्ला
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके गुलाम नबी आजाद ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 पर दिए गए फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उधर उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि कोर्ट के सुप्रीम फैसले से निराश हूं। लेकिन हतोत्साहित नहीं।

सोमवार को उच्चतम न्यायालय द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को सही करार देने के जजमेंट को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके गुलाम नबी आजाद ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

उन्होंने कहा है कि कोर्ट का सुप्रीम जजमेंट सुनकर निराशा हुई है और अफसोस भी बहुत हुआ है। मैं शुरू से ही कह रहा था कि इस मामले का फैसला सिर्फ संसद एवं सुप्रीम कोर्ट ही कर सकता है।

जाहिर सी बात है कि सरकार ने खुद ही कानून बनाकर आर्टिकल 370 हटाया है तो वह इसे वापस नहीं लेगी। हमें सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद थी कि वह इसमें सुनवाई करें। 4 महीने इस मामले पर बहस हुई। अब जो फैसला आया है उससे जम्मू कश्मीर के लोग खुश नहीं है मैं आज भी समझता हूं यह हमारे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक थी जो अब नहीं रही है।

उधर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी फैसले पर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि निराश हूं लेकिन हतोत्साहित नहीं। संघर्ष जारी रहेगा। यहां तक पहुंचने में बीजेपी को दशकों लग गए हैं। हम भी लंबी दौड़ के लिए तैयार हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top