गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त कर की जाये गिरफ्तारी-राकेश

गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त कर की जाये गिरफ्तारी-राकेश

शामली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजकों में शामिल राकेश टिकैत ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश विधानसभा या अन्य कोई भी चुनाव लड़ने से साफ इंकार करते हुए कहा है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की मंत्री पद से बर्खास्तगी करने के साथ उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए।

शनिवार को आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से साफ किया है कि वह ना तो विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और ना ही लोकसभा का। उन्हें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ने का न्यौता प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि न्यौता देने के लिए हम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। उन्होंने हमें चुनाव लडने का न्यौता दिया है, उसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद है। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि 3 अक्टूबर दिन रविवार को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा की घटना अत्यंत ही भयावह रही है। अब केंद्र सरकार को अपने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी करने के साथ उनकी गिरफ्तारी करानी चाहिए। सरकार किसी भी दोषी का बचाव करें, यह उसकी मर्यादा नहीं है। उन्होंने कहा है कि मुझे जानकारी मिली है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का हत्या आरोपित बेटा आशीष मिश्र जेल में बंद किसानों से जबरदस्ती मिलता है और उनके ऊपर समझौते का दबाव बना रहा है। इससे साफ तौर पर पता चल रहा है कि यह सब पुलिस और प्रशासन के इशारे पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि किसानों के गन्ना भुगतान की समस्या भी एक बहुत बड़ा मुद्दा है। इस मामले को लेकर हम प्रदेश सरकार के साथ केंद्र सरकार से भी बात करेंगे। हमारी मांग है कि बड़े पैमाने पर एथेनाल का निर्माण किया जाए। इसे फिलहाल गन्ने के रस से बनाया जा रहा है। अब इसे मक्का गेहूं और चावल से भी बनाया जाना चाहिए एथेनाल बनाए जाने से किसानों को इसका लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो गन्ना उगाने वाले किसानों के मुद्दों को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा किसान आंदोलन को वैचारिक क्रांति बताते हुए राकेश टिकैत ने कहा है कि एमएसपी की गारंटी तो 1 दिन लागू होगी बातचीत के लिए कमेटी बनेगी वैचारिक क्रांति जिस समय होती है तो परिवर्तन होना संभावित है।

epmty
epmty
Top